हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): परिवहन विभाग हापुड़ के तत्वावधान में गुरुवार को हापुड़ में आयोजित सड़क सुरक्षा आवश्यकता पर बल दिया कि यातायात नियमों के पालन में ही वाहन चालक व वाहन मालिक की भलाई है। ट्रैफिक रूल का पालन करके ही सड़क हादसों पर काबू पाया जा सकता है।
प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन कार्यशाला का उद्घाटन हापुड़ के विधायक विजयपाल ने किया। विधायक ने कहा कि वाहन मालिक कुशल व होशियार चालक को ही वाहन पर रखें तभी हादसों पर काबू पाया जा सकता है।
ए.आर.टी.ओ प्रशासन अजीत श्री वास्तव व ए.आर.टी.ओ. प्रवर्तन महेश कुमार शर्मा ने कहा कि मोबाइल का इस्तेमाल वाहन चलाते वक्त कतई न करें। मोबाइल सुरक्षा में सेंध लगाता है।
यातायात निरीक्षण प्रवीन कुमार शर्मा ने ट्रैफिक रुल के बारे में विस्तार से बताया गया और कार्यशाला में वाहन चालकों को ट्रैफिक रुल के इश्तहार वितरित किए गए। यह कार्यशाला 28 जुलाई तक चलेगी। ट्रक यूनियन की ओर से अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
