
रालोद के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, राष्ट्रीय लोकदल के कई कार्यकर्ताओं ने हापुड के दिल्ली रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी हापुड़ के कार्यालय पर पहुंच कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कांग्रेस ज्वाइन कराई।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा है कि अब लोगों को सही मायने में समझ में आ चुका है कि देश की जनता के मुख्य मुद्दों की लड़ाई सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही लड़ रही है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जनता के हर मुद्दों पर पूरी ताकत के साथ संघर्ष किया है और उन्हें संसद में उठाया है।
राष्ट्रीय लोकदल को छोड़कर कांग्रेस में आए मोहम्मद जकी अहमद ने बताया कि वे कांग्रेस पार्टी की नीतियों और राहुल गांधी के संघर्षों से बेहद प्रभावित है। जिस कारण वह अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने रालोद छोड़कर आए मोहम्मद जकी गोहरी, साकिब खान, मोहम्मद उस्मान गनी सहित सभी साथियों का पार्टी का पटका पहनाकर और फूल माला के साथ जोरदार स्वागत किया है।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष भरतलाल शर्मा, कंट्रोल रूम प्रभारी गोपाल भारती, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सलमान राणा, जिला महासचिव व गढ़ ब्लॉक प्रभारी गौरव गर्ग व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
हापुड़ में खुल गया है “होशियारी देवी हॉस्पिटल”
आयुष्मान कार्ड (PMJAY)
राज्य बीमा कर्मचारी (ESIC)
प.दीनदयाल उपाध्याय
CAPF धारकों के उपचार व ऑपरेशन की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध: 9625774545




























