हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर रालोद के पदाधिकारियों ने डा.अम्बेडकर को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। रालोद के जिलाध्यक्ष गौरव प्रताप व युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी आदि कार्यकर्ता सोमवार को हापुड़ में मेरठ तिराहा पर स्थित डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पहुंचे और माल्यार्पण करके अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
रालोद युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी ने कहा कि बाबा साहेब ने जीवन भर समाज के वंचित वर्ग को आगे लाने तथा जातिवाद को समाप्त करने के लिए कार्य किया। बाबा साहेब के आदर्श व सिद्धांत अनुकरणीय है। उनके आदर्शों पर चल कर ही आगे बढ़ा जा सकता है। इस अवसर पर रालोद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा के निकट खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811





























