हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल की हापुड़ जिला ईकाई में अंदरुनी कलह की एक तस्वीर सामने आई। ये नजारा उस समय का था जब हापुड़ में रालोद कार्यकर्ताओं ने एक होटल में जिला संगठन को सूचना दिए बिना ही एक सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन कर लिया। जब अन्य कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचे तो हंगामा शुरु हो गया।
कार्यक्रम में रालोद के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राममेहर को भी बुलाया गया था।
दरअसल बुधवार को रालोद के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रोफेसर अब्बास अली और हेमंत मिश्रा ने जिला संगठन को सूचना दिए बिना ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बसपा से आए दो कार्यकर्ताओं को रालोद की सदस्यता ग्रहण करानी थी जिसकी जानकारी जिलाध्यक्ष संजीव भरना को नहीं दी गई। कार्यक्रम में पहुंचे कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह, मनोज, सोनी सिंह ने हंगामा शुरु कर दिया।
मामला संज्ञान में आने पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं दी गई और उन्होंने मामले की शिकायत हाईकमान से कर दी है।
प्लम्बर और समरसेबिल लगवाने के लिए संपर्क करे: 9811511213, 8800771632
