Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़आर्थिक रूप से कमजोर बन्दियों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने का...

आर्थिक रूप से कमजोर बन्दियों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार








आर्थिक रूप से कमजोर बन्दियों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के दिशानिर्देशों के क्रम में छाया शर्मा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ विश्वनाथ प्रताप सिंह सिविल जज (जू०डि०) द्वितीय द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार डासना, गाजियाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार डासना गाजियाबाद में हापुड़ के कुल 1125 अभियुक्त रखे गये है। निरीक्षण के दौरान जेलर के, के, दीक्षित व डिप्टी जेलर विजय गौतम उपस्थित रहे। छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा पैन इंडिया कैम्पेन-2024 के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया एवं इसका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। इसी दौरान कम्प्यूटर लैप का भी निरीक्षण किया गया। जेल अधीक्षक, जिला कारागार, गाजियाबाद द्वारा बताया गया कि इच्छुक बंदियों को कम्प्यूटर आदि की क्लास दी जाती है। निरीक्षण के दौरान छाया शर्मा, अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा देखा गया कि जेल में निरुद्ध ऐसे बंदी जो आर्थिक रुप से कमजोर है और पैरवी करने हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की जरुरत तो नहीं है। अपर जिला जज/सचिव छाया शर्मा द्वारा समयपूर्व रिहाई हेतु पात्र बन्दियों एवं ऐसे बन्दी जोकि आर्थिक रुप से कमजोर है एवं जमानत दाखिल करने में असमर्थ है, उनसे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित करने हेतु बताया गया, जिससे कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित हो सकें। जिला कारागार में निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था उचित पायी गयी। पाकशाला का निरीक्षण किया गया तथा बन्दियों से खान-पान के संबंध में पूछे जाने पर बन्दियों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ को ओर से पराविधिक स्वंयसेवक सोनम व विशाल कुमार उपस्थित रहे।
इसी क्रम में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार, जिला कारागार में निरूद्ध विचाराधीन बंदियों को रिहाई किये जाने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की अध्यक्षता में आज दिनांक 27.02.2024 को अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी के समस्त सदस्यगण के साथ मासिक बैठक एवं पीड़िता क्षतिपूर्ति कमेटी की बैठक आहूत की गयी। बैठक का संचालन श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा किया गया।

उक्त बैठक में ज्योत्स्ना बन्धु, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) हापुड़, अभिषेक वर्मा पुलिस अधीक्षक, हापुड़ व श्री आलोक सिंह जेल अधीक्षक जिला कारागार, डासना गाजियाबाद, डॉ० सुनील कुमार त्यागी मुख्य चिकित्साधिकारी, हापुड़ व इला प्रकाश, जिला प्रोबेशन अधिकारी, हापुड़ आदि उपस्थित रहे।

एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!