
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में एक बस चालक द्वारा 19.10.2025 को बस की छत पर सवारी बैठाकर (ओवरलोड सवारी लादकर) चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उक्त वायरल वीडियो का यातायात पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए, उक्त बस UP15JT0899 को कब्जे में लेकर एमवी एक्ट के अन्तर्गत 22500/- रुपये का चालान तथा बस को सीज किया गया है।
हापुड़ पुलिस ने जनपद वासियों से अपील की है कि वे ऐसा कोई कृत्य ना करें जो विधि विरुद्ध हो,वर्ना कडी कार्रवाई की जाएगी।























