हापुड़: पिलखुवा टोल पर टैक्स बढ़ा, नई दरें कल से लागू

0
9074






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एनएचएआई ने जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा की दरों में बदलाव करने का फैसला लिया है जिसमें हापुड़ के कमर्शियल वाहनों को राहत दी गई है तो वहीं हापुड़ के लोकल मंथली पास के साथ-साथ बाहर से आने वाले वाहन स्वामियों को अब ज्यादा दर देनी होगी। नई दरें एक अप्रैल 2021 से लागू होंगी जो इस प्रकार है:

  • हापुड़ के कमर्शियल वाहनों के लिए राहत:

हापुड़ के पंजीकृत कमर्शियल वाहनों को अब एक साइड से 125/- की जगह 65/- टैक्स देना होगा।

– मासिक पास की कीमत 10/- बढ़ी:

हापुड़ के मासिक पास जिसकी दर 275/- थी उसकी दर अब 285/- हो गई है।

– बाहर से आने वालों के लिए 5/- बढ़ी दर:

अगर कोई बाहर से हापुड़ आता है तो उसे सिंग्ल साइड से 125/- की जगह 130/- की दर चुकानी होगी।

वाहनसिंग्ल साइड24 घंटे में वापसी50 एकल यात्रा के लिए मासिक पास
कार, जीप, वैन, हल्के वाहन (बाहरी)  130/-  195/-  4,340/-  
कार, जीप, वैन, हल्के वाहन (हापुड़ पंजीकृत कमर्शियल वाहन)65/-
हल्के वाणिज्यिक यान, मालवाहक यान, मिनी बस (बाहरी)210/-315/-7,010/-
हल्के वाणिज्यिक यान, मालवाहक यान, मिनी बस (हापुड़ पंजीकृत कमर्शियल वाहन)105/-
दो धुरी वाले बस, ट्रक (बाहरी)440/-660/-14,685/-
दो धुरी वाले बस, ट्रक (हापुड़ पंजीकृत कमर्शियल वाहन)220/-
तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन (बाहरी)480/-720/-16,020/-
तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन (हापुड़ पंजीकृत कमर्शियल वाहन)240/-
भारी निर्माणव अर्थ मूविंग उपस्कर या बहुधुरीय यान (बाहरी)690/-1,035/-23,030/-
भारी निर्माणव अर्थ मूविंग उपस्कर या बहुधुरीय यान (हापुड़ पंजीकृत कमर्शियल वाहन)345/-
विशाल आकार सात या उससे अधिर धुरी वाले यान (बाहरी)840/-1,260/-28,035/-
विशाल आकार सात या उससे अधिर धुरी वाले यान (हापुड़ पंजीकृत कमर्शियल वाहन)420/-





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here