जैन रथयात्रा व कवि सम्मेलन पर समीक्षा बैठक
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन समाज हापुड के कार्यकारिणी सदस्यो की एक बैठक समाज के अध्यक्ष अनिल जैन की अध्यक्षता मे न्यू आलोक मे सम्पन्न हुई। बैठक मे दशलक्षण पर्युषण महापर्व, रथयात्रा, कवि सम्मेलन कार्यक्रमो की समीक्षा की गई। सभी सदस्यो ने सभी कार्यक्रमो की प्रशंसा की तथा आयोजको को बधाई दी। कवि सम्मेलन रथयात्रा से अगले दिन ही कराने, अन्दर हाल मे कराने तथा समय रात्रि 7 बजे से 12 बजे तक ही रखने पर सहमति हुई। रथयात्रा मे बाजे कम करने और बाजे वालो से धार्मिक तथा देशभक्ति के गीत ही बजाने का सुझाव आया। बैठक मे संरक्षक सुधीर जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एंव पुलकित जैन, महामंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, मंत्री आकाश जैन,चेयरमैन राजेश जैन, कार्यकारिणी सदस्य सुशील जैन, सुरेश चन्द जैन, राजीव जैन, अर्चित जैन, तुषार जैन, हिमांशु जैन, आशीष जैन आदि उपस्थित थे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010