
हापुड़-गढ़ रोड पर अवैध निर्माण से राजस्व चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में जगह-जगह हो रहे अवैध निर्माण को लेकर हर जुबान पर एचपीडीए की चर्चा है। अब ताजा मामला गढ़ रोड से आया है।
गढ़ रोड पर देवनदी फ्लाई ओवर से चंद कदमों की दूरी पर ही एक बहु मंजिला बिजनेस कंपलेक्स बन रहा है जो पूरी तरह से मानक के विपरीत बन रहा है। नियम के मुताबिक प्राधिकरण के इलाका इंजीनियर समय-समय पर जाकर निर्माणाधीन भवन की जांच करेगा कि भवन नियमानुसार बन रहा है, अथवा नहीं, परंतु निर्माणाधीन भवन पर इंजीनियर अभी तक नहीं पहुंचा है और न ही प्राधिकरण में कोई रिपोर्ट दाखिल की है।
हाईवे किनारे निर्माणाधीन भवन में जब व्यापारिक गतिविधियां शुरू होगी तो यातायात में व्यवधान पैदा होना निश्चित है। भवन के निर्माण हेतु संबंधित विभाग से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया है। भवन निर्माण से राजस्व की भारी चोरी हो रही है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























