महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर लिया उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ में सैनी महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में एवरेस्ट वर्ल्ड स्कूल अपना घर कॉलोनी में महात्मा ज्योतिबा राव फूले की196 वी जयंती बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई l इस अवसर पर कार्यक्रम का प्रारंभ महात्मा ज्योतिबा राव फूले के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर व माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले के सिद्धांतों के बारे में बच्चों को बताया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवक्ता अरुण सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने जिस प्रकार शिक्षा की अलख जगाई उसी प्रकार आज हम सबको आगे बढ़कर सभी के लिए समान शिक्षा का अधिकार मिला है। विशिष्ट अतिथि कविता खटीक भाजपा नेत्री ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले के प्रयासों से ही आज महिलाओं को शिक्षा का अधिकार मिला जिसके कारण आज महिलाएं उच्च पद पर आसीन है आज यूपीएससी के एग्जाम में भी 10 सर्वश्रेष्ठ में से 8 स्थान महिलाओं ने प्राप्त किया। इस अवसर पर सैनी महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले ने सर्वप्रथम महिलाओं के लिए स्कूल की स्थापना की तथा शोषित वंचित के लिए स्कूल का रास्ता खोलाl कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन सेवा राम सैनी ने की।
कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सैनी महासभा द्वारा सम्मानित किया गया l विद्यालय के प्रबंधक जीत सिंह सैनी एवं प्रधानाचार्य संजय सिद्धू ने सभी अतिथियों को महात्मा ज्योतिबा फुले का चित्र भेंट कर सम्मानित किया l कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष डॉ मुकेश सैनी, किशोरी लाल सैनी, एडवोकेट दयाराम सैनी, भूदेव सैनी, यशपाल सैनी, प्रेमचंद सैनी, मुकेश सैनी, राकेश सैनी, लाखन सैनी, सुरेंद्र सैनी, सोनू यादव शशांक गोयल अमित सैनी आदि उपस्थित थे।
अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595