हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की पार्क लेन श्रीनगर सुधार समिति हापुड़ के पदाधिकारियों ने रविवार को कालोनी में स्थित पार्क में एक बैठक का आयोजन किया जहां असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने पर विचार विमर्श हुआ। कॉलोनी वासियों का कहना है कि पार्क के आसपास शाम के समय प्रतिदिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है जिसकी वजह से कॉलोनी वासियों को काफी परेशानी होती है।
आपको बता दें कि पार्क लेन श्रीनगर सुधार समिति हापुड़ ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। कॉलोनी में साफ-सफाई, पौधारोपण के साथ-साथ बवाल काटने वाले पर भी विचार विमर्श किया गया। ऐसे में सभी ने संकल्प लिया कि कोई हुड़दंगी क्षेत्र में बवाल करता है तो वह तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराएंगे। अधिकारियों का कहना है कि शाम के समय अक्सर कुछ शरारती तत्व पार्क के आसपास मंडराने लगते हैं जिनकी हरकतों से समाज में गलत संदेश जा रहा है जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान अनिल कुमार गोयल, कपिल गुप्ता, अरुण कुमार अग्रवाल, अमित गुप्ता, यादराम वर्मा, आशु अग्रवाल, लक्की ढींगरा, विनय शर्मा, ऋषि जिंदल, एके अग्रवाल, सतीश चंद्र गोयल, मुकेश कुमार गर्ग, सुशील शास्त्री, कपिल गर्ग, प्रीतम दुआ, रामकिशोर अग्रवाल उपस्थित रहे।