हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : बिजली विभाग लगातार कटिया डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और बिजली चोरों को पकड़ रहा है लेकिन यह बिजली चोर मानने को तैयार नहीं है। गुरुवार को दिल्ली रोड पर स्थित बिजलीघर के अवर अभियंता मौर्य ने बुलंदशहर रोड और मोहल्ला अली नगर में छापा मारकर कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने लाखों रुपए की बिजली चोरी पकड़ी जिसके चलते 5 चोरों के खिलाफ विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया। बिजली चोरों के खिलाफ विभाग का अभियान लगातार जारी है।
MISS N KIDS: कपड़ों पर पाएं खास छूट, कॉल करें: 7838004027:
