पशु अवशेष के 7 कारोबारियों पर रिपोर्ट दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रामपुर रोड पर गोदामों में मवेशियों के पशु अवशेषों हड्डी व खाल का अवैध भंडारण करने तथा प्रदुषण फैलाने के आरोप में सात गोदामों को सील करके गोदाम मालिकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं।
यह रिपोर्ट नगर पालिका परिषद हापुड़ के कार्यवाहक सफाई नायक राजीव कुमार ने दर्ज कराई हैं। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक गुलावठी के खालिद, मीरापुर के हाजी जाकिर, पुरानी चुंगी हापुड़ के इब्राहिम, सिकन्दरगेट के दानिश तथा मुखिया, हाजी इकबाल, रिजवान निवासी अज्ञात के विरुद्ध संगीन धाराओं में हापुड़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हैं।
बता दें कि मवेशियों के अवशेष के अवैध भंडारण, तथा कारोबार करने व प्रदुषण फैलाने की शिकायत पर नगर पालिका, पुलिस, प्रशासन व प्रदुषण विभाग ने सोमवार को उक्त गोदामों पर छापामार कार्यवाही की थी और मौके पर वैध दस्तावेज प्रस्तुत न दिखाने पर सील किया गया था।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
