राम निवास स्कूल में पुनर्मतदान 29 जनवरी को

0
165






राम निवास स्कूल में पुनर्मतदान 29 जनवरी को

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के राम निवास स्मारक बालिका इंटर कालेज की प्रबंध समिति हेतु पुनर्मतदान की घोषणा कर दी गई है। चुनाव अधिकारी जय सिंह यादव को अनुसार प्रबंध समिति के लिए मतदान 29 जनवरी-23 सुबह 9 बजे से सायं चार बजे तक कालेज भवन में होगा और मतगणना मतदान के उपरांत उसी दिन शुरु होगी। मतों की गिनती पूरी होने पर परिणाम घोषित किया जाएगा।

बता दें क कालेज प्रबंध समिति हेतु मतदान गत 08 जनवरी-2023 को हुआ था। हंगामे के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक ने मतदान को निरस्त कर दिया था।

किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here