हापुड़, सीमन/मोनू शर्मा (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में रविवार की सुबह भारी बरसात के चलते नगर पालिका गढ़ की पुरानी दुकानें भरभराकर नीचे आ गिरी। आपको बताते चलें कि मामला तीर्थ नगरी बृजघाट के श्री भागीरथी रामलीला मैदान के सामने का है जहां सुबह करीब 8:30 बजे बारिश के चलते नगर पालिका की पुरानी दुकानें ढह गईं। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि इस दौरान दुकानदारों का नुकसान हो गया।
आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद द्वारा यह दुकान किराए पर दी हुई थी। किराया लेकर समय पर मरम्मत न करने के कारण यह हादसा हुआ। दुकान पिछले काफी समय से चू रही थी जिससे पानी रिस रहा था। ऐसे में रविवार को बारिश के दौरान यह दुकानें गिर गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई आसपास या दुकान में मौजूद नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है?
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586