प्रख्यात जैन साध्वी रश्मि ने दिया जीवन के मूल तत्वों का ज्ञान

0
112






प्रख्यात जैन साध्वी रश्मि ने दिया जीवन के मूल तत्वों का ज्ञान

हापुड़, सीमन/ कुलदीप भारद्वाज (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में अहीक्षेत्र से पहुंची जैन समाज की प्रख्यात साध्वी रश्मि जी ने अपने प्रवास के दौरान गढ़मुक्तेश्वर पहुंचकर जनवाणी के माध्यम से जैन समाज के मूल सिद्धांत के बारे में समाज के लोगों को बताया।

वहीं गढ़मुक्तेश्वर के सर्राफ धनवंत जैन के आवास पर जैन समुदाय के लोगों ने जैन यात्रा का भव्य स्वागत भी किया। प्रख्यात जैन साध्वी ने बताया कि हमें अहिंसा परमो धर्म के मार्ग पर सदैव चलना चाहिए और तत्वज्ञान के लिए जीवन में त्याग बड़ा महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद हापुड़ की तीर्थ नगर गढ़मुक्तेश्वर में जिंदगी में ठहराव है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें संस्कारों को बार-बार दोहराने की जरूरत है।

अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here