लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का आयोजन गुर्जर महासभा द्वारा संजय विहार, आवास विकास कॉलोनी मेरठ रोड पर किया गया जिसमें मुख्यवक्ता समाज सेवी महिपाल सिंह आर्य ने पटेल को गणतंत्र के संस्थापक व भारत के विस्मार्क और अखण्ड भारत के निर्माता बताया। गुर्जर महासभा के जिलाअध्यक्ष नीरज गुर्जर ने लोह पुरुष को ज्वालामुखी की तरह गर्म और बर्फ़ की तरह ठंडा बताया। गोपीचंद पवार ने बताया कि सरदार पटेल ने 662 रजवाड़े को जोड़ कर एक किया। इस अवसर पर जयविंद्र गुर्जर, संजय गुर्जर, भीम सिंह नेता, साहिल प्रधान, तुकाराम, एम सी शर्मा, अमित नागर, कुलदीप सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065