हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है। रेलवे लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित कोचों में 10 दिसंबर से अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की अनुमति दे रहा है। सीट की बुकिंग के लिए लगने वाला अतिरिक्त चार्ज यात्रियों से नहीं वसूला जाएगा। रेलवे विभाग के अनुसार अब द्वितीय श्रेणी व दिव्यांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी वाले सभी वर्तमान कोच अनारक्षित श्रेणी में संचालित किये जाएगे।
प्रतिदिन चलने वाली चंडीगढ़-लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस आठ अनारक्षित कोच के साथ चलेगी। वहीं इस सूची में देहरादून-अमृतसर जंक्शन-देहरादून एक्सप्रेस, जम्मूतवी-वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, हेमकुंट एक्सप्रेस, चंडीगढ़-प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, फजिल्का-दिल्ली जंक्शन-फजिल्का, ऊंचाहर एक्सप्रेस, होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर, अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर, दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन-दौलतपुर, बरेली-नई दिल्ली-बरेली इंटरसिटी, बरेली-वाराणसी-बरेली इंटरसिटी, बरेली-प्रयागराज संगम-बरेली पैसेंजर, दिल्ली जंक्शन-प्रतापगढ़ जंक्शन-दिल्ली जंक्शन पदमावत एक्सप्रेस, देहरादून-वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस, देहरादून-दिल्ली जंक्शन-देहरादून मसूरी एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, जालंधर सिटी-नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-लोहिया खास जंक्शन-नई दिल्ली सरबत दा भला एक्सप्रेस, मोगा इंटरसिटी, वाराणसी जंक्शन-लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस तथा प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस शामिल है।
चखें पिज़्जा पराठा का स्वाद: 9358234622, 8535058588
