राहत:फिर हापुड़ से गुजरेंगे नौचंदी और अवध असम एक्सप्रेस

0
295






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : एक बार फिर नौचंदी और अवध आसाम एक्सप्रेस के पटरी पर लौटने से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. शाहजहांपुर में नॉन इंटरलॉकिंग और यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते 22 जुलाई से नौचंदी एक्सप्रेस को रद्द किया गया था जो कि बुधवार से पटरी पर दौड़ेगी. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. वहीं मरम्मत कार्य के चलते अवध असम एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग से संचालित किया जा रहा था जो अब हापुड़ से गुजरेगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 से 28 जुलाई तक शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग और यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य किया गया जिसकी वजह से रेलवे ब्लॉक किया गया था. ट्रेनों को मजबूरन बदले हुए मार्ग से संचालित किया जा रहा था और कुछ को रद्द किया गया था जिसके बाद नौचंदी एक्सप्रेस और अवध असम एक्सप्रेस पटरी पर लौट आई है. बता दें कि प्रयागराज से वाया हापुड़ से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 27 जुलाई यानी बुधवार से संचालित होगी जबकि सहारनपुर से वाया हापुड़ से प्रयागराज को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 28 जुलाई को चलेगी. इसके साथ ही लालगढ़ से वाया हापुड़ से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस भी हापुड़ स्टेशन पर आ सकेगी.

SIMS CONGRATULATES 2019 BATCH STUDENTS FOR EXCELLENT RESULT, MD/MS RESULT 100% PASS





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here