एकादशी व्रत कथाएं, भजन व आरती संग्रह संकलन का विमोचन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सीमन परिवार द्वारा प्रकाशित एक धार्मिक संकलन पुस्तक का विमोचन हापुड़ के प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में एक धार्मिक समारोह में महिला अतिथियों ने हर्ष ध्वनि के बीच किया। पुस्तक एकादशी व्रत कथाओं, भजन, व आरती का एक संग्रह है। संकलन कर्ता सत्य प्रकाश सीमन ने बताया कि धार्मिक संकलन न केवल एक पुस्तक है, बल्कि यह एक ऐसी धरोहर है, जो प्रत्येक परिवार में होनी चाहिए। सनातन संस्कृति के प्रबल समर्थक सत्य प्रकाश सीमन ने विश्वास जताया है कि पुस्तक के अध्ययन से महिलाओं में सनातन संस्कृति के प्रति भावना और अधिक जागृत होगी।
बुलंदशहर के भजन गायक छोटू, हापुड़ के भजन गायक दीपक बंसल, प्रवीण सेठी तथा सचिन गोयल आदि ने श्री राधा कृष्ण की भजनों के माध्यम से ऐसी स्तुति की मेहमान नृत्य करने लगे और भक्ति रस का रसपान किया।
समारोह में भूतपूर्व चेयरमैन मालती भारती, नमामि गंगे योजना की संयोजिका अलका निम, भाजपा नेत्री रेखा शर्मा, अर्चना कंसल, पूनम गुप्ता, डा.पुष्पा गर्ग, ओम प्रकाश भगत मिठान, शिवकांत गर्ग, शांति जी, गिरीश शर्मा आदि उपस्थित थे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

