हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): यातायात उपनिरीक्षक छवि राम तथा हैड कांस्टेबल विजेंदर पाठक तथा कांस्टेबल रवि पंवार सहित पुलिस बल ने ततारपुर ओवर ब्रिज के नीचे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार को ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर चिपकाए और वाहन चालकों को चेताया कि यातायात नियमों का पालन करें।टू व्हीलर पर यात्रा करते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें। 4व्हीलर पर सीट बेल्ट लगाकर ड्राइविंग करें। उन्होंने कहा कि शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं। पकड़े जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।उसी दौरान यातायात नियम का उल्लंघन करने पर कई वाहन चालकों के ई चालान किए।
MISS N KIDS: बच्चों और महिलाओं के कपड़े खरीदने के लिए कॉल करें: 7017025953, 7838004027
