आईसीएमआर-NICPR में दस पदों पर भर्ती

    0
    142









    AlertINJob :– आईसीएमआर-NICPR में दस पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके इंटरव्यू की अंतिम तारीख 30/31 मार्च हैं। जाने भर्तियों से जुड़ी जानकारियां :–

    • पद : परियोजना सहायक, परियोजना अधिकारी व विभिन्न पदों पर भर्ती
    • आयु-सीमा : अधिकतम आयु वर्गानुसार 30/35/40 वर्ष निर्धारित की गई हैं।
    • पात्रताएं : अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान / वाणिज्य / कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक के साथ कम-से-कम पांच वर्ष का अनुभव व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।
    • चयन की प्रक्रिया : अभ्यर्थियों का वाँक-इन-इंटरव्यू / व्यक्तिगत चर्चा / लिखित परीक्षा के अधीन होगा। साक्षात्कार में अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र और अपने सभी डाक्युमेंट्स के साथ निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होना हैं। कोई टीए / डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा।
    • इंटरव्यू की अंतिम तारीख : 30/31 मार्च, 2022
    • आँफिशियल वेबसाइट : www.nicpr.icmr.org.in पर अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।

    एक अप्रैल से पहले खरीद लें हीरो की बाइक, स्कूटी, होंगे कई फायदे





    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here