एक दिन में वारंटियों की गिरफ्तारी का रिकार्ड टूटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा चलाए जा रहे एक अभियान के तहत एक ही दिन में तीस वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया।
हापुड़ नगर पुलिस ने अदालत में तारीख पर हाजिर न होने पर न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर हापुड़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी इस्लामुद्दीन उर्फ चीनी व उसके बेटे रियाजुद्दीन निवासी दिल्ली गेट हापुड़, राजीव विहार के विनय शर्मा, ईदगाह रोड के हसमुद्दीन उर्फ रहीसुद्दीन, गांव धनौरा का बिट्टू उर्फ कलवा, मोती कालोनी का सलमान, बदनौली की मैढैया का जुगेंद्र, दस्तोई का सुनील, खाई का वसीम, निरासरे समिति का अय्यूब, घास मंडी पिलखुवा का महेश चंद शर्मा, अतरपुरा का इंदर, को गिरफ्तार किया है।
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने कोटला सादात के मूले, भोला रोड मेरठ के दिनेश कुमार, गांव सलाई के फसाहत को, बाबूगढ़ पुलिस ने नली हुसैनपुर के गिंदर उर्फ योगेंद्र, विनोद व अंकित को तथा शाहपुर जट के अंकित, सरावनी के अबरार को, पिलखुवा पुलिस ने पूठा हुसैनपुर के रोहित उर्फ कलवा को, थाना हाफिजपुर पुलिस ने सिवाल खास, के जावेद, अब्दुल्लापुर मोडी के आमिर को गिरफ्तार किया है।
सिम्भावली पुलिस ने वैट के जुबैर, हाजीपुर के गोविंद, गढ़मुक्तेश्वर के फखरुद्दीन को जबकि गढ़ पुलिस ने अहाता बस्तीराम के विकास को और बहादुरगढ़ पुलिस ने कटीरा जाफराबाद के प्रवेश व गजेंद्र तथा मौहम्मदपुर रुस्तमपुर के महमूद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586