18 वारंटियों की रिकार्ड तोड़ गिरफ्तारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस ने एक ही दिन में 18 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया, जो एक रिकार्ड है।
हापुड़ नगर पुलिस ने मौहल्ला रायजादागान मेरठ के प्रतीक गोयल, प्रीत बिहार हापुड़ के गौरव चौधरी, हापुड़ देहात पुलिस ने कोटला सादात के कपिल, हाफिजपुर पुलिस ने भटियाना के शाहनवाज व गढ़ी भटियाना के सतीश, धौलाना पुलिस ने पिथनपुरा धौलाना के सत्तन, महेश, सुंदर व लालपुर के टुंडा और सिम्भावली पुलिस ने बक्सर के समर गोयल, बहादुरगढ़ पुलिस ने ढोलपुर के ओमकार व जखैड़ा रहमतपुर के रवि को, बाबूगढ़ पुलिस ने बहसूमा मेरठ के सुल्तान, अटूटा के रामू व अलीपुर मुगलपुर के मनोज और थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने अठसैनी के सुमित व गांव गडावली के योगेंद्र मल्लाह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अदालत में तारीख पर हाजिर नहीं हो रहे थे जिस कारण अदालत से वारंट जारी हुए और पुलिस ने वारंटियों को धर दबोचा।
आर. जी. सुमंगलम फार्मस बुक कराने के लिए कॉल करें : 7017182102