हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी कुचेसर चोपला हापुड़ की प्रभारी निरीक्षक प्रतिमा त्यागी और चौकी के स्टाफ ने दो पक्षों में सुलह कराई है जिसके बाद दोनों साथ रहने को राजी हो गए हैं. जेबा पुत्री नफीस निवासी ग्राम दस्तोई थाना गढ़मुक्तेश्वर और अकील पुत्र शकील निवासी अजराड़ा थाना मंडावली जनपद मेरठ के बीच मध्यस्थता कराई जिसके बाद दोनों पक्ष साथ रहने को राजी हो गए. प्रतिमा त्यागी ने दोनों पक्षों की सफल काउंसलिंग कर साथ रहने को राजी किया है.