सटोरिए से नकदी व सट्टा पर्ची मिली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): खुलेआम सट्टी की खाईबाड़ी करने वाले एक सटोरिए को जनपद हापुड़ थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने पलवाड़ा तिराहा से दबोच लिया। पुलिस ने सटोरिए के कब्जे से सट्टा पर्ची व 1280 रुपए नकद बरामद किए है।
थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने एक सूचना पर पलवाड़ा तिराहा से सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए कस्बा बहादुरगढ़ के अब्दुल रहमान को धर दबोचा। पुलिस ने सटोरिए के कब्जे से नकदी व सट्टा पर्ची बरामद की है।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622