हापुड़ के विकास का दावा करने वाली नगर पालिक हापुड़ के विकास की पोल नगर पालिका हापुड़ की गाड़ी ने ही खोल दी। ये गाड़ी बुधवार की दोपहर बिजली से संबंधित किसी कार्य को करने के लिए शहर की अपना घर कॉलोनी गई थी। लेकिन ये गाड़ी गली के बाहर ही कीचड़ में फंस गई।
शहर में अभी तो मानसून की शुरुआत ही हुई है लेकिन इस बारिश ने नगर पालिका के सारे दावों को फेल साबित कर दिया है। अब आप ही सोचिए कि यहां रहने वाले लोगों के लिए ये बदहाल रास्ता किसी चुनौती के समुद्र से कम नहीं है। एक बार फिर तस्वीरों पर निगाह डालें तो अनुमान लगाया जा सकता है कि ये सड़क किस क्वॉलिटी की है? और किस तरह नगर पालिका ने पानी निकासी की व्यवस्था की है?
फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106:

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950:
