हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एआरटीओ विभाग जल्द ही 400 वाहन स्वामियों को आरसी जारी करेगा जिन्होंने अभी तक टैक्स जमा नहीं किया है। राजस्व वसूली के लिए भेजे गए नोटिस बेअसर दिखाई दे रहे हैं जिसके बाद विभाग ने आरसी जारी करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि जनपद में 400 ऐसे वाहन दौड़ रहे हैं जिन्होंने पिछले एक वर्ष से अधिक समय से टैक्स नहीं चुकाया है। इन पर एक करोड़ 80 लाख रुपए का बकाया है। बताया जा रहा है कि यह वाहन स्वामी टैक्स जमा करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130