हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रवि स्नेक्स कॉर्नर (Ravi Snacks Corner) का वही स्वाद वही क्वालिटी अब आप हापुड़ की रेलवे रोड पर भी चख सकते हैं। जी हां रवि स्नैक्स एंड कॉर्नर ने फूड लवर्स (Food Lovers) के लिए हापुड़ की रेलवे रोड पर भी एक शॉप खोली है जहां आप वही पुराना स्वाद चख सकते हैं। हापुड़ की रेलवे रोड पर खुल गया है: 9105807749 पर.
वही स्वाद अब रेलवे रोड पर:
रवि स्नैक्स एंड कॉर्नर जिसका पता है नवनिधि क्लिनिक (आर. के. वशिष्ठ) के सामने आलू वालों की कोठी रेलवे रोड हापुड़।
100% Eggless Cake:
यहां आप 100% एगलेस केक (Eggless Cake) का स्वाद भी चख सकते हैं जो कि कई तरह की वैरायटी में उपलब्ध है।
पेटीज की 30 वैरायटी:
यहां आप पेटीज की 30 वैरायटी का स्वाद चख सकते हैं। वह भी वाजिब दामों पर। बता दें कि यहां मिलने वाला सामान बिल्कुल ताजा मिलेगा।
अंदाज नया, स्वाद वही:
रवि स्नैक्स एंड कॉर्नर की इस दूसरी ब्रांच पर आप का स्वागत है जहां नए अंदाज में मिलेगा आपको वही पुराना स्वाद।
पिज़्ज़ा आदि भी उपलब्ध:
पेटीज के लिए मशहूर रवि स्नैक्स एंड कॉर्नर पर पिज़्ज़ा, फ्राइस, बर्गर, नूडल्स, पास्ता, रोल्स, मोमोज आदि भी उपलब्ध है।
फ्री होम डिलीवरी:
आप चाहे तो घर बैठे भी समान मंगा सकते हैं। वह भी फ्री होम डिलीवरी पर लेकिन इसके लिए न्यूनतम आर्डर ₹300 का होना चाहिए जहां तीन किलोमीटर की रेडियस में आपको फ्री होम डिलीवरी दी जाएगी।