Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़राशन की दुकानों पर ई-वेइंग स्कैल युक्त ई- पाश मशीनों से मिलेगा...

राशन की दुकानों पर ई-वेइंग स्कैल युक्त ई- पाश मशीनों से मिलेगा राशन








राशन की दुकानों पर ई-वेइंग स्कैल युक्त ई- पाश मशीनों से मिलेगा राशन
हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com): जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि शनिवार को मुख्यमंत्री उ०प्र० द्वारा पूर्वान्हः 10.30 बजे लोकभवन सभागार, उ०प्र० सचिवालय, लखनऊ में नवनिर्मित 1100 अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के लोकार्पण किया गया, जिसका सजीव प्रसारण सभागार कक्ष, कलैक्ट्रट हापुड़ में किया गया, जिसमें हापुड विधायक विजय पाल आढ़ती,श्रीमती रेखा नागर अध्यक्षा जिला पंचायत हापुड़, श्रीमतीसुधा देवी, अध्यक्षा नगर पंचायत, बाबूगढ़ प्रतिनिधि, श्री निशान्त शिशौदिया, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत, धौलाना, जनप्रतिनिधिगण तथा मुख्य विकास अधिकारी, अधिकारीगण / कर्मचारीगण व लगभग 200 राशन कार्ड लाभार्थी, कोटेदार उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के कार्यकम समाप्तोपरान्त जिला पूर्ति अधिकारी ने अपने सम्बोधन में अवगत कराया कि प्रत्येक जनपद में 75 अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया जायेगा। ऐसे भवनों का निर्माण सरकारी भूमि पर किया जायेंगा। जनपद हापुड़ में 09 चयनित स्थानों पर अन्नपूर्णा भवन / मॉडल शॉप निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुका है तथा जल्द ही उन स्थानों पर निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेंगा। उचित दर दुकानों की आर्थिक व्यवहार्यता बढ़ाने के लिये उचित दर विकेता मॉडल शॉप/अन्नपूर्णा भवन के माध्यम से विद्युत देयकों का भुगतान, सी०एस०सी० सेवाए, पी०एम० वाणी के अन्तर्गत बॉडबैन्ड सेवा उपलब्ध कराने के साथ साथ आम जनमानस की रोज मर्रा की आवश्यकता की वस्तुओं यथा दूध एवं दूध से बने उत्पाद (पैक्ड), मसाले, डिटर्जेंट पाउडर, चाय पत्ती, बिस्किट, साबुन इत्यादि की बिकी कर सकते है। उचित दर दुकानों पर ई-वेइंग मशीन युक्त ई-पॉस मशीने लगायी जा रही है। जिससे सम्बन्धित कार्डधारकों को उनके निर्धारित मात्रा पर खाद्यान्न प्राप्त होगा। इस माह से कार्डधारको द्वारा ई-पॉस मशीन पर अपने बायोमैट्रिक करने के उपरान्त ई-वेइंग मशीन पर खाद्यान्न पूर्ण मात्रा में तौलने के उपरान्त ही सफल ट्रान्जैक्सन के उपरान्त ही खाद्यान्न प्राप्त होगा। तत्पश्चात उपस्थित मा० जनप्रतिनिधियो द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये नवनिमर्मित मॉडल शॉप की उपयोगिता बतायी गयी तथा उनके द्वारा ई-वेइग मशीन युक्त ई-पॉस मशीन लगने से कार्डधारकों की शिकायतों का स्वतः समाधान हो जायेगा।

72 घंटों में कराएं दातों का इम्प्लांट, बिना चीरा लगाए: 7668219093

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!