हापुड़: हापुड़ में गरीबों का निवाला डकारने वाले आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है और किसी क्षण आरोपी जेल में हो सकते हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी प्रीति रानी ने पांच दिन पूर्व मजीदपुरा के राशन डिपों पर तैनात सैल्समैन मलिक मौहम्मद व उसके बेटे मूसा, बैल बुग्गी चालक तथा मंडी पक्काबाग के व्यापारी केशव के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसकी जांच दरोगा जयपाल सिंह रावत को सौंपी गई है।
बैल बुग्गी चालक सलमान मजीदपुरा की राशन दुकान से चावल व चना लेकर पक्काबाग के व्यापारी केशव के ठिकाने पर जा रहा था कि अतरपुरा चौपला पर पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने बैलगाड़ी से नौ कुन्तल चावल व एक कुन्तल चना बरामद किया है।
बता दें कि इससे पूर्व राशन सामग्री की कालाबाजारी करने के आरोप में हापुड़ के कई व्यापारी जेल की हवा खा चुके हैं, और दर्जनों राशन डीलरों के लाईसैंस निलम्बित किए जा चुके हैं, फिर भी राशन की सामग्री का धंधा करने के आरोपियों के मुंह पर शिकन तक नहीं है और यह धंधा तेजी से पनप रहा है।
काम करने का तरीका बदला- राशन सामग्री की कालाबाजारी का धंधा करने वालों पर प्रशासन द्वारा कसे जा रहे शिकंजे से आरोपियों ने काम करने के तौर तरीके को बदल लिया है। अब सामग्री का परिवहन ठिकानों तक पहुंचाने में स्कूटी, बाइक आदि का प्रयोग किया जा रहा है। मुनाफे का धंधा होने के कारण गरीबों का निवाला डकारने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
