Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़हापुड जनपद में 16188 ई-श्रमिकों के बनेंगे राशन कार्ड

हापुड जनपद में 16188 ई-श्रमिकों के बनेंगे राशन कार्ड










हापुड जनपद में 16188 ई-श्रमिकों के बनेंगे राशन कार्ड
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): खाद्य आयुक्त लखनऊ के कार्यालय पत्रांक 2298, दिनांक 06 जून 2024 के द्वारा जनपद हापुड़ में कुल 96679 ई-श्रमिकों का डाटा प्राप्त कराया गया था जिसके सापेक्ष जिलाधिकारी, हापुड़ के द्वारा टीम गठित करते हुए सत्यापन कराया गया। सत्यापन के उपरान्त 16188 पात्र ई-श्रमिक पाये गये जिनका राशन कार्ड निर्गत किया जाना है। अभी तक जनपद में कुल 1210 ई-श्रमिकों के राशन कार्ड बनाये गये है।प्रशासन ने सभी ई-श्रमिकों को से अपील की है कि सभी अपनी सम्बंधित तहसील में जा कर अपना राशन कार्ड प्राथमिकता पर बनवाये इसके साथ ही शासन के पत्र संख्या 1375/29-6-2024, दिनांक 11 सितम्बर 2024 के द्वारा आय प्रमाण-पत्र में छुट दे दी गई है। अतः सभी पात्र ई-श्रमिक लाभार्थी अगले एक सप्ताह में अपनी सम्बंधित तहसील में अपना आधार कार्ड लेकर जाये व प्राथमिकता के आधार पर अपना राशन कार्ड बनवायें।

निवेश करने का सुनहरा मौका

आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।

DM कार्यालय के बराबर में

होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने

पार्किंग सुविधा के साथ

लोन सुविधा उपलब्ध

15.88 लाख से शुरू ।

पाएं coin हर बुकिंग पर ।

ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।

संपर्क: 9520807055

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!