हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के रामलीला ग्राउंड में नगर पालिका परिषद हापुड़ की चेयरमैन पद की भाजपा की भावी प्रत्याशी अलका निम ने जरूरतमंदों को राशन वितरित किया। आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को राशन के साथ-साथ मसाले भी वितरित किए जिन्हें पाकर सभी के चेहरे खिल उठे। कुछ दिन पूर्व अलका निम ने जरूरतमंदों को कंबल, लकड़ी वितरित की थी।
हापुड़ नगर सेविका अलका निम ने जरूरतमंदों को गुरुवार को राशन, मसाले वितरित किए। अलका का कहना है कि समय-समय पर वह निस्वार्थ भाव के साथ लोगों की सेवा करती रहती है। ऐसा करने पर उन्हें गर्व महसूस होता है।