
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय गौ सेवा संघ ने मंगलवार को सिंभावली ब्लॉक परिसर पहुंच कर अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। संगठन के कार्यकर्ताओं ने गोवंश संरक्षण को लेकर कई मुद्दे उठाए और कहा कि गौमाता से लोगों की आस्था जुड़ी है. ऐसे में गोवंश संरक्षण को लेकर जरूरी कदम उठाने की जरूरत है। खेत में लगे कटीले तारों से लगातार गोवंश घायल हो रहे हैं। इसके बाद उनका जख्म बढ़ जाता है। आवारा पशु यहां-वहां भटक रहे हैं। सरकार गोवंश संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए। इस संबंध में संगठन ने एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहित चौधरी, आकाश बेनीवाल, तनुज, रोहित, प्रदीप, लक्की, रितेश आदि मौजूद रहे।
हापुड़: हिमालय स्टोर से खरीदें सामान 25% तक डिस्काउंट के साथ
























