हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला रेवती कुंज निवासी रामनाथ जी अनाज वाले का बुधवार की तड़के करीब तीन बजे निधन हो गया। रामनाथ पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिनकी अंतिम यात्रा बुधवार की सुबह 11 बजे निज निवासी रेवती कुंज से बृजघाट के लिए प्रस्थान करेगी। इस दौरान लोगों ने अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं। रामनाथ के पुत्रों राकेश कुमार, संजीव कुमार, चंद्र प्रकाश व चेतन प्रकाश ने बताया कि उनके पिता कुछ समय पहले बीमार हुए थे जिनका बीमारी के कारण निधन हो गया।