कुचेसर रोड चौपला पर रामलीला मंचन का शुभारंभ

    0
    511









    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला पर श्री रामलीला मंचन का विधि-विधान द्वारा जगबीर नागर व ग्राम प्रधान आदि द्वारा फीता काटकर शुभारंभ हुआ। यह रामलीला कवि महात्मा गंगादास की स्मृति में लगभग 40 वर्षों से होती आ रही है। इस बार रामलीला में कमल कुमार खुर्जा के कलाकारों द्वारा रामलीला पार्टी भगवान श्री राम की लीलाओं का वर्णन करते हुए रामजी की लीला दिखाएंगे।
    आपको बता दें महात्मा गंगा दास की स्मृति में दशहरे पर दो दिवसीय कुश्ती दंगल का भी आयोजन होता है जिसमें दूरदराज से आए पहलवान अपना दमखम दिखाते हैं। इस दंगल में सबसे बड़ी कुश्ती एक लाख 51 हजार की होती है।
    इस मौके पर जगबीर नागर, महेंद्र शर्मा, ग्राम प्रधान मनोज कुमार, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शांति स्वरूप त्यागी, प्रमोद लाला, जयवीर नागर, बाबूजी जयप्रकाश, प्रदीप चौधरी, ललित मास्टर, बबलू प्रधान, अमित प्रधान, देवेंद्र शर्मा, बंटी शर्मा, बलबीर शर्मा, सचिन चौधरी, डॉक्टर योगेंद्र, अवनीश आदि मौजूद रहे।






    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here