हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्थानीय श्री शांति स्वरुप कृषि इंटर कालेज के भौतिकी प्रवक्ता अजय कुमार मित्तल द्वारा कांच की एक प्लेट पर सुईयों से लिखी गई सूक्षतम हस्त-उत्कीर्णित श्रीरामचरितमानस प्लेट का विमोचन विधायक विजयपाल आढ़ती ने किया।
इस अवसर पर विधायक विजयपाल आढ़ती, चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने कहा कि प्रभु की जिस भक्त पर कृपा होती है वह भक्त ही असम्भव को सम्भव कर दिखाता है। भौतिकी प्रवक्ता अजय कुमार मित्तल ने यह सब कर दिखाया है और उनकी इस अद्भूत व अद्वितीय कृति को इंडिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज होना यह हम सब व जनपद के लिए गौरव का विषय है। भौतिकी प्रवक्ता अजय कुमार मित्तल ने बताया कि उनकी पत्नी रश्मि मित्तल व बेटे ने इस कार्य में पूर्ण सहयोग किया है और लाकडाउन में समय का सदुपयोग करते हुए इस कार्य को पूर्ण किया है। इंडिया बुक आफ रिकार्ड में मेरी इस कृति को सम्मिलित करना परिवार व समाज के लिए गौरव है।

ये भी देखें : हापुड़ के सावित्री बीज भंडार पर किसानों ने लगाया संक्रमित बीज बेचने का आरोप