रमजान शुरु, पहला रोजा रविवार को

0
150







रमजान शुरु, पहला रोजा रविवार को

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मुकद्दस रमजान माह के चांद का शनिवार को दीदार होने पर मुस्लिम भाइयों के परिवारों में खुशी छा गई है और सभी ने तराबीह की नमाज अदा कर देश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की। रमजान का पवित्र माह रविवार से शुरु हो गया और रविवार को पहला रोजा रखा गया। इससे पूर्व मुस्लिम भाइयों ने खजूर, मिठाई व फल आदि खरीदे। रमजान के आगाज को लेकर शहर के पूराना बाजार, सिकंदरगेट, बुलंदशहर रोड, कोठी गेट आदि बाजारों के आसपास की दुकानें फैनी से सजी नजर आ रही है। साथ ही डबल रोटी, टोस्ट सहित सूजी मैदा के अन्य कई तरह के उत्पाद भी सजे दिखे। फल बाजार में विक्रेताओं ने खजूर की अच्छी बिक्री को लेकर पहले से ही इसका स्टाक किया है। शनिवार को इन दुकानों पर खरीदारों की खासी भीड़ देखने को मिली। वहीं शनिवार को चांद का दीदार होने के बाद मस्जिदों में इशा की नमाज के बाद तरावीह शुरू हो गई।

हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here