हापुड़, हर्ष अग्रवाल (ehapurnews.com): रक्षाबंधन पर्व हापुड़ के व्यापारियों के लिए खुशी लेकर आया। रविवार व सोमवार को हापुड़ के बाज़ार पूरी तरह गुलजार रहे। लॉकडाउन में रविवार के दिन मिठाई विक्रेताओं व राखी विक्रेताओं की दुकानें खोलनी की अनुमति से ही अन्य लोगों को काम मिला। रविवार की रात तक और सोमवार को खूब चहल-पहल रही।

मिठाई की दुकानों पर जहां अन्य सभी प्रकार की मिठाइयां बिक्री, उनकी अपेक्षा खोये वाले घेबर तथा कलाकंद की खूब मांग निकली। रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं की जागरुकता भी देखने को मिली, उन्होंने स्वदेशी राखियों को अधिक प्रमुखता दी। चाइना की राखियां केवल उन दुकानों पर ही दिखाई दी जिनके पास गत वर्ष के स्टॉक बाकी थे। हापुड़ के पुराना बाज़ार, चंडी रोड, रेलवे रोड, स्वर्ग आश्रम रोड, पक्का बाग चौपला, दिल्ली-गढ़ रोड, कसेरठ बाजार, सर्राफा बाजार में खूब चहल-पहल रही।

