हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर में शनिवार को जमीनी विवाद के चलते हुई राजपाल की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।
ज्ञात हो कि गांव गोहरा आलमगीरपुर निवासी राजकुमार व उसके भाई अशोक नागर के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। शनिवार की दोपहर 12:15 बजे राजकुमार अपने खेतों पर जा रहे थे। रास्ते में उसके भाई अशोक नागर और उसके पुत्र अरविंद, रवि, अमित उर्फ अंजे ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों, हॉकी, तमंचे से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उस दौरान राजकुमार बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को मौत के बाद पुलिस ने हत्या की धारा तरमीम कर ली है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500