Representative
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने रविवार को पिलखुवा में चौथी बार छापा मारा। पुलिस की छापामार कार्रवाई से सर्राफा व्यापारियों में खलबली मची हुई है। हालांकि इस दौरान सर्राफा व्यापारी भी एकत्र हो गए और उन्होंने पुलिस पर गुमराह करने का आरोप भी लगाया। हालांकि पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिलने के बाद व्यापारी वापस लौट गए।
क्या है मामला:
आपको बता दें कि जोधपुर में बदमाशों ने एक मकान पर धावा बोल डकैती की वारदात को अंजाम दिया था जहां से बदमाश लाखों रुपए कीमत के गहने, नकदी और कीमती सामान लूटकर फरार हो गए थे। जोधपुर पुलिस डकैती करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। बदमाश द्वारा लूटे गए गहने पिलखुवा के गांधी बाजार के सर्राफ द्वारा खरीदने का मामला प्रकाश में आया। इसके बाद पुलिस लगातार क्षेत्र में दबिश दे रही है। पुलिस का प्रयास है की लूटा गया माल भी बरामद हो जाए। इसके लिए वह पिलखुवा में लगातार दबिश दे रही है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264