हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बागेश्वर धाम के महाराज आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री हाल ही में मीडिया की सुर्खियों में रहे। लोगों ने उन पर अंधविश्वास फैलाने का भी आरोप लगाया। ऐसे में उनके समर्थन में क्रांतिकारी सेवादल के महंत मच्छेंद्रपुरी महाराज भी उतर आए हैं जिन्होंने जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर से आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में जल उठाया और गाजियाबाद की ओर लौट गए। रविवार को हिंदू क्रांति सेवादल के महंत मच्छेंद्रपुरी महाराज अपने दल के साथ तीर्थ नगरी स्थित बृजघाट पहुंचे और आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के समर्थन में जल उठाया।
जल उठाने के पश्चात महंत अपने समर्थकों के साथ बृजघाट से चलकर हिंडन विहार गाजियाबाद बालाजी मंदिर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक हिंदूवादी और सनातन धर्मी है।
Home Garhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़ VIDEO: बागेश्वर धाम के महाराज के समर्थन में उठाया जल