21.24 लाख से बनेंगे रेन बसेरे, 21 नवंबर को खुलेगा टेंडर

0
305







21.24 लाख से बनेंगे रेन बसेरे, 21 नवंबर को खुलेगा टेंडर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आने वाली ठंड को देखते हुए नगर पालिका परिषद हापुड़ ने रैन बसेरा को बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। 21.24 लाख रुपए की लागत से हापुड़ के रेलवे स्टेशन के पास, अतरपुरा चौपला और प्राइवेट बस स्टैंड में रेन बसेरे बनाए जाएंगे. वाटरप्रूफ रेन बसेरों में महिलाओं के ठहरने के लिए अलग से व्यवस्था होगी।

ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट

असहाय लोगों को सर्दियों में किसी प्रकार की परेशानी ना हो ऐसे में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन महीने के लिए नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा रैन बसेरे लगाए जाएंगे जहां वाटरप्रूफ टेंट में पर्दे, तखत, रजाई, गद्दे, चादर, कुर्सी, कारपेट की व्यवस्था होगी और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहेगी। रैन बसेरे में रुकने पर कोई शुल्क नहीं वसूला जाता। इसके लिए 21 नवंबर को टेंडर खोला जाएगा।

धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here