रेलवे का पॉइंट मैन साथियों संग विभिन्न जनपदों में कर रहा था नकली नोटों की सप्लाई

0
70







रेलवे का पॉइंट मैन साथियों संग विभिन्न जनपदों में कर रहा था नकली नोटों की सप्लाई

हापुड, सीमन (ehapurnews.com): एटीएस की टीम ने जनपद हापुड़ के पिलखुवा के दिनेश नगर में नकली नोट छापने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। यहां टीम ने नकली नोट छापने और यहां-वहां सप्लाई करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड पिलखुवा के लाखन रेलवे स्टेशन पर तैनात गजेंद्र यादव पुत्र जय भगवान यादव निवासी जीवन गीत गजौरी थाना बुलंदशहर, सिद्धार्थ झा पुत्र सुनील झा निवासी गांव गाज़ीपुर नई दिल्ली और बुलंदशहर के थाना सलेमपुर के गांव रसूलपुर के रहने वाले विजय वीर चौधरी पुत्र मुनेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
एटीएस की पूछताछ में गजेंद्र यादव ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में नकली नोटों की सप्लाई करते थे। वह और सिद्धार्थ पिलखुवा के दिनेश नगर में किराए के मकान में अवैध रूप से नकली नोट छाप रहे थे। उन्हें विजयवीर चौधरी कागज उपलब्ध कराता था।
यह भी बताया जा रहा है कि मकान में वह जाली मुद्रा छाप रहे थे जिसे वह कार के माध्यम से एक पार्टी को सप्लाई करने जा रहे थे। टीम ने गाड़ी से 3.90 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। साथ ही मकान में छापामार कार्रवाई कर नकली नोट बनाने के लिए इस्तेमाल उपकरण भी बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। गजेंद्र फिलहाल पिलखुवा के दिनेश नगर में रह रहा था।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here