रेलवे पार्क के गार्डन का हुआ नामकरण

0
867
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रेलवे पार्क को संचालित करने वाली संस्था गुड मॉर्निंग ग्रुप ने रेलवे पार्क में 4 पार्को का नामकरण श्री बांके बिहारी गार्डन, लव कुश गार्डन व महिला पार्क का नाम राधा रानी गार्डन व संस्था द्वारा बनाए गए एक नए पार्क को अशोक वाटिका का नाम दिया गया है। ग्रुप के अध्यक्ष संजय डावर ने बताया कि पार्क में आने वाली एक रिटायर महिला जज के सुझाव से इन पार्कों का नामकरण किया गया है।इस कार्य की पूरे पार्क में भूरी भूरी प्रशंसा भी हो रही है।रेलवे पार्क में आने वाले लोगों के सुझावों पर भी पार्क में कार्य कराएं जा रहे है। भविष्य में भी रेलवे पार्क में इस तरह की अनेक योजनाएं प्रस्तावित है। इस कार्य के लिए ग्रुप के सचिव सत्येंद्र गौड, गौरव गोयल, उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल सरकार के सदस्य प्रवीण सेठी, सरदार सरजीत सिंह चावला, अमरीश कुमार, रोमी सूरी, निमेष सिंघल, श्याम सुंदर गर्ग, धर्मपाल बाटला, शशि भूषण मुंजाल (सभासद), अनिल कक्कड़, योगेंद्र पंडित (सभासद), यशपाल तनेजा, लोकेश कुमार,रामनारायण जिंदल, छोटेलाल, लेखराज अनेजा, प्रेम सिंघल,विनोद कंसल, संजीव शर्मा,निखिल सिंघल, पुष्कर शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।