हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे के कर्मचारियों और आरपीएफ ने अन्य स्टाफ के साथ मिलकर शुक्रवार को एक मॉक ड्रिल आयोजित की। यह मॉक ड्रिल हापुड़ रेलवे स्टेशन के माल गोदाम की ओर आयोजित की गई जहां अधिकारियों व कर्मचारियों ने आग पर फायर एक्सटिंग्यूशर की मदद से काबू पाया। इस दौरान किस तरह आग पर काबू पाया जाता है और कैसे फायर एक्सटिंग्यूशर का इस्तेमाल किया जाता है। इसका भी प्रशिक्षण कर्मचारियों के दिया गया। इस दौरान SS/Hpu, RPF Staff, CPS/Hpu, SM/Hpu कमर्शियल स्टाफ एवं रेलवे विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
कोविड में होने वाले ब्लड टेस्ट या कोई भी ब्लड टेस्ट घर बैठे कराएं. Healthians labs: 8755333320
