रेलवे सलाहकार बोर्ड सदस्य ने मेरठ-हापुड वन्देमातरम ट्रेन का हापुड़ में स्टॉपेज हेतु पीएम को लिखा पत्र
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य व जैन समाज हापुड़ के अध्यक्ष अनिल जैन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेलवे के मुरादाबाद मंडल के डी आर एम को पत्र लिखकर मेरठ-लखनऊ के मध्य हापुड़ से गुजरने वाली वन्देमातरम ट्रेन के शुभारंभ पर हर्ष व्यक्त करते हुए उक्त ट्रेन का हापुड़ में भी ठहराव कराने की मांग की है।इस ट्रेन का हाल ही में 31 अगस्त को संचालन प्रारम्भ हुआ है।अनिल जैन ने लिखा है कि हापुड रेलवे स्टेशन जंक्शन है,जो बुलंदशहर-खर्जा,दिल्ली-गाजियाबादको जोड़ता है।हापुड गुड़, बर्तन,खाद्यान्न, तेल तिलहन,मेडिसन,कोन,पेपर आदि का औद्योगिक क्षेत्र है तथा बडे पैमाने पर व्यापार होता है।मेरठ-लखनऊ रेलवे-स्टेशन मार्ग भी हापुड़ से ही होकर जाता है।बडी संख्या मे व्यापारी,राजनेता व अधिवक्ता आदि रोजाना लखनऊ आता-जाते है।हापुड के जन जन की मांग है।रेलवे सलाहकार बोर्ड के हापुड से सदस्य अनिर जैन ने वंदे मातरम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हापुड में कराने की मांग की है ताकि क्षेत्र की जनता लाभान्वित हो सके।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457