हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट ने 11 नवंबर आज रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है जिसके चलते मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। गुट ने दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रेल रोको आंदोलन चलाने का ऐलान किया है। एडीएम ने रेलवे स्टेशन वार मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं जिसके तहत एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर अरविंद द्विवेदी और तहसीलदार न्यायिक सुदीप कुमार की तैनाती गढ़ रेलवे स्टेशन पर की गई है, तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर विवेक भदौरिया की ड्यूटी रेलवे स्टेशन सिंभावली, चकबंदी अधिकारी मातबर सिंह की ड्यूटी ब्रजघाट रेलवे स्टेशन, हापुड़ एसडीएम दिग्विजय सिंह और नायब तहसीलदार पुष्पांकर देव की ड्यूटी हापुड़ रेलवे स्टेशन पर, कुचेसर चौपला रेलवे स्टेशन पर तहसीलदार हापुड़ जयप्रकाश की ड्यूटी, पिलखुवा रेलवे स्टेशन पर एसडीएम धौलाना सुनीता सिंह और प्रवीण कुमार तहसीलदार धौलाना की ड्यूटी रेलवे स्टेशन हाफिजपुर पर लगाइ गई है।
मोबाइल खरीदने पर पाएं चांदी का सिक्का फ्री, 7503555520
