हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शुक्रवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने बिना लाइसेंस के संचालित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा और मौके से दो नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए। इस दौरान स्टोर में रखी 75 हजार रुपए की दवाईयों को सील कर दिया।
हापुड़ के ड्रग्स इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद और बुलंदशहर ड्रग्स इंस्पेक्टर दीपा लाल ने जनपद हापुड़ की तहसील के थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव परतापुर में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर शुक्रवार को छापा मारा। इस दौरान आयशा मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चलता पाया गया। विभाग ने दो नमूने जांच के लिए लैब में भेज दिए। इस दौरान विभाग ने 75 हजार का माल सील किया।
