दूध के ठिकानों पर छापेमारी, लिए नमूने

0
301









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हापुड़ की टीम ने शनिवार को गांव छज्जूपुर निवासी रामवीर सिंह से, गांव सिखेड़ा निवासी नवीन कुमार से, गांव अठसेनी निवासी अब्दुल रहमान से, गांव चितौली निवासी मूलचंद से, गांव खैरपुर खैराबाद निवासी देवेंद्र से 1-1 दूध का नमूना संग्रहित किया गया, साथ ही राशिद गढ़मुक्तेश्वर से अरहर की दाल का एक नमूना संग्रहित किया गया।उपरोक्त सभी 6 नमूनों को जांच हेतु राजकीय लैब भेजा गया है।। बता दें कि पूरे जनपद हापुड़ में सिंथेटिक दूध,पनीर, धड़ल्ले से बिक रहा है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।सिंथेटिक दूध के कारोबार को रोकना जरूरी है।उत्तर प्रदेश सरकार को लोगों ने सिंथेटिक दूध की शिकायतें भेजी है।

चंडी मंदिर प्रबंध समिति के 15 सदस्यों वाली प्रबंध समिति के सदस्य के रूप में प्रणव वर्मा पुत्र स्व. राकेश कुमार वर्मा (वर्मा एग्रीकल्चर स्टोर वाले) चुनावी मैदान में





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here